Skip to main content

Republic Day Parade 2021: 26 January को दिल्ली के राजपथ पर दिखेगी प्रभु श्रीराम की अयोध्या

 


राजपथ पर राम मंदिर की झांकी
राजपथ पर राम मंदिर की झांकी

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली के राजपथ में गणतंत्र दिवस पर निकली झांकी
  • उत्तर प्रदेश की ओर से झांकी में शामिल किया गया अयोध्या राम मंदिर का मॉडल
  • राम मंदिर मॉडल देखकर बजी तालियां, कुछ लोगों ने श्रद्धा से जोड़े
Republic Day Parade 2021: 26 January को दिल्ली के राजपथ पर दिखेगी प्रभु श्रीराम की अयोध्या
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Today

Republic Day Parade 2021:  नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली इस बार की परेड में अयोध्या का राम मंदिर की भव्य रिपब्लिका, प्रतिकृति दिखाई देगी. इस परेड में अयोध्या की धरोहर, भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ ही दीपोत्सव की झलक और पौराणिक ग्रंथ रामायण के विभिन्न हिस्सों की झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. बताया गया कि झांकी के अग्रिम हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक प्रतिमा विराजमान होगी, जिसके पीछे राम मंदिर का प्रारूप मौजूद होगा. Also Read - Republic Day 2021: पीएम मोदी ने 'राष्ट्रीय युद्ध स्मारक' पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट तक मौन रखा

उत्तर प्रदेश की टीम के साथ आए राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘अयोध्या हमारा पवित्र स्थान है और राम मंदिर मुद्दे से श्रद्धालुओं का भावनात्मक जुड़ाव रहा है. इसीलिए हमारी झांकी में अयोध्या की प्राचीन धरोहर को दिखाया जाएगा.’ Also Read - नोएडा में किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसूगैस

इसके अलावे यूपी की झांकी में नृत्य करती दो महिलाओं समेत कलाकारों का एक समूह दिखेगा. इसके साथ ही भगवान राम की वेशभूषा में एक व्यक्ति भी झांकी में दिखेगा. Also Read - गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार नहीं कोई चीफ गेस्ट, जानें कब-कब हुआ ऐसा

पीले रंग की रेशम की धोती और गले में रूद्राक्ष की माला पहने तथा हाथ में धनुष लिए चंदौली जिल के रहने वाले अजय कुमार ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि अयोध्या और इसकी धरोहर को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा और मुझे भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है.’ यूपी की झांकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे होंगे, जो अयोध्या के दीपोत्सव के प्रतीक होंगे.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

AirDrop: The Ultimate Guide Use AirDrop on your Mac

KAMALA’S STORY USA powerfull Ledy

Rich Dad Poor Dad: What the Rich Teach Their Kids About Money That the Poor and Middle Class Do Not! Mass Market Paperback – Illustrated, 11 April 2017